scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur violence: लखीमपुर ह‍िंंसा से जुड़ी चर्च‍ित तस्वीर में द‍िख रहा शख्स कौन? जान‍िए

Lakhimpur violence: लखीमपुर ह‍िंंसा से जुड़ी चर्च‍ित तस्वीर में द‍िख रहा शख्स कौन? जान‍िए

लखीमपुर कांड के बाद एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में एक अत‍िर‍िक्त पुलिस अधीक्षक के साथ एक शख्स भी द‍िखाई दे रहा है जिसने खालिस्तानी नेता भ‍िंडरावाले की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनी हुई है. पगड़ी पहने इस तस्वीर में ये लड़का अत‍िर‍िक्त पुलिस अधीक्षक के सामने ही नारे लगाता रहा. इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन ये हैं कौन और लखीमपुर कांड में उसका क्या कनेक्शन है? इन सब पर आज तक संवाददाता संतोष शर्मा ने इस शख्स के भाई से सीधी बातचीत की. क्या है पूरा मामला? देखिये

Advertisement
Advertisement