अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हार गए. उत्तराखंड में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली लेकिन सीएम का चेहरा यानी पुष्कर धामी चुनाव हार गए. अब सवाल हैं कि UP में केशव प्रसाद मौर्य का सियासी भविष्य क्या है. उन्हें योगी की टीम में जगह मिलेगी या फिर संगठन में भेजा जाएगा. वही उत्तराखंड को लेकर भी यही सवाल है कि क्या चुनाव हारने के बाद भी धामी पर बीजेपी दांव लगाएगी. याद हो कि बीजेपी के स्टार प्रचार के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के करीब हर जिले में सभाएं की और मौर्य समाज समेत पिछड़ी जाति को बीजेपी से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाई.
What is the political future of Keshav Prasad Maurya in UP. He will get a place in Yogi's team or will be sent to the organization. The same question about Uttarakhand is whether BJP will bet on Dhami even after losing the election.