scorecardresearch
 

Pushkar Singh Dhami: क्रिकेट के मैदान पर BJP युवा मार्चा से भिड़ी 'उत्तराखंड सरकार', चोटिल हुए CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को एक क्रिकेट मैच खेलते हुए चोटिल हो गए. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
 Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलते वक्त चोटिल
  • देहरादून में खेला गया था क्रिकेट मैच

Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को एक क्रिकेट मैच खेलते हुए चोटिल हो गए. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. उत्तराखंड के देहरादून में ये मैच खेला गया, जहां पुष्कर सिंह धामी के हाथ में चोट लगी. 

देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकादमी में खेले गए इस मुकाबले में मुख्यमंत्री की टीम ने जीत हासिल की.

दरअसल, देहरादून में ये मैच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें एक तरफ युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की टीम थी और दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी की टीम थी. 


बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी इस मैच की जानकारी साझा की है. तजिंदर सिंह बग्गा के मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी की टीम ने इस मैच में 7 ओवर में 49 रन बनाए, खुद मुख्यमंत्री 19 रन बनाकर नाबाद रहे. 
 

 

इस मैच में पुष्कर सिंह धामी-इलेवन ने बीजेपी युवा मोर्चा-11 को चार रनों से मात दी. इस मैच में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली, जबकि उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, यतीश्वरानंद, विधायक सहदेव पुण्डीर, अपर मुख्य सचिवअभिनव कुमार, एसएसपी देहरादून समेत सीएम स्टाफ के कई खिलाड़ी शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement