Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को एक क्रिकेट मैच खेलते हुए चोटिल हो गए. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. उत्तराखंड के देहरादून में ये मैच खेला गया, जहां पुष्कर सिंह धामी के हाथ में चोट लगी.
देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकादमी में खेले गए इस मुकाबले में मुख्यमंत्री की टीम ने जीत हासिल की.
दरअसल, देहरादून में ये मैच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें एक तरफ युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की टीम थी और दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी की टीम थी.
Pushkar Singh Dhami 11 defeated BJYM 11 by 4 Runs https://t.co/ItgafMvCrS
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 21, 2021
बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी इस मैच की जानकारी साझा की है. तजिंदर सिंह बग्गा के मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी की टीम ने इस मैच में 7 ओवर में 49 रन बनाए, खुद मुख्यमंत्री 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami injured his hand while playing cricket at Abhimanyu Cricket Academy, this morning. CM and his team won the match against BJP Yuva Morcha: Chief Minister's Office pic.twitter.com/t8V7we8iLH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2021
इस मैच में पुष्कर सिंह धामी-इलेवन ने बीजेपी युवा मोर्चा-11 को चार रनों से मात दी. इस मैच में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली, जबकि उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, यतीश्वरानंद, विधायक सहदेव पुण्डीर, अपर मुख्य सचिवअभिनव कुमार, एसएसपी देहरादून समेत सीएम स्टाफ के कई खिलाड़ी शामिल रहे.