वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और वहां के कर्मचारियों को अब सर्दी के मौसम में मंदिर परिसर में नंगे पैर नहीं चलना पड़ेगा. दरअसल, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने श्रद्धालुओं और कर्मचारियों के लिए हाथ से बनी कागज की चप्पलों की बिक्री शुरू करने का फैसला किया है. सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उद्यम (MSME) मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. ये चप्पलें काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर में स्थित खादी दुकानों पर उपलब्ध होंगी. मंत्रालय ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारियों को अब नंगे पांव मंदिर परिसर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. देखें ये रिपोर्ट.