scorecardresearch
 
Advertisement

Farmani Naaz: मुस्लिम गायिका ने शिव स्तुति को गाया, मुस्लिम धर्मगुरुओं को क्यों पसंद नहीं आया?

Farmani Naaz: मुस्लिम गायिका ने शिव स्तुति को गाया, मुस्लिम धर्मगुरुओं को क्यों पसंद नहीं आया?

महादेव की स्तुति ने मौलानाओं के मोहल्ले में हलचल मचा दी. हलचल इस बात के लिए नहीं थी कि ये भजन उनके मोहल्ले में बजाया गया हो, बल्कि हलचल इस बात की थी कि ये भजन एक मुस्लिम लड़की गा रही थी. इस गाने को गानी वाली लड़की हैं फरमानी नाज, मुजफ्फरनगर में रहती हैं और अपना यू ट्यूब चैनल चलाती हैं. यही यू ट्यूब चैनल इनकी रोजी रोटी का माध्यम है. फरमानी नाज़ वैसे तो हर तरह के गाने गाती हैं मगर इन दिनों उन्होंने दो भजन गाए एक कांवड़ियो के लिए और दूसरा ये शिव की आराधना. मगर फरमानी नाज का ये गाना मुस्लिम धर्म के धर्मगुरुओं को खटक गया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement