कल से नवरात्र शुरू हो रहा है और एक दिन पहले अयोध्या में परंपरागत उल्लास के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ. लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में रामलीला के कलाकारों ने रामलीला से पहले गणेश वंदना की. 15 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला में रजा मुराद और बिंदू दारा सिंह जैसे नामी कलाकार शामिल हो रहे हैं. सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद का रोल करेगें और रवि किशन परशुराम की भूमिका निभायेगें. सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान और शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आयेगें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.