scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: कब तक बन जाएगा सम्पूर्ण श्रीराम मंदिर? देखें खास रिपोर्ट

Ayodhya Ram Mandir: कब तक बन जाएगा सम्पूर्ण श्रीराम मंदिर? देखें खास रिपोर्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है. आज अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह बेहद खूबसूरत रहा. करीब 17 लाख 'दीये' (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन किया. अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए गए. पीएम मोदी भी इस भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए. सभी बेसबरी से अयोध्या राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे हैं. आजतक की टीम राम मंदिर निर्माण देखने पहुंची. रामभक्तो का बरसों पुराना सपना पूरा हो रहा है. राममंदिर के शिलास्यास के बाद से ही अयोध्या बदलती हुई नजर आ रही है. अयोध्या में श्रीराम का मंदिर ही नहीं बन रहा है बल्कि पूरी राम नगरी का कायाकल्प हो रहा है.

Ayodhya seems to be changing since the construction of the Ram temple began. Not only is the temple of Shri Ram getting built in Ayodhya, but the entire city of Ram is rejuvenating. To keep the Ram temple safe from earthquakes, special precautionary steps are taking place during the construction. On Sunday, Ayodhya witnessed grand Deepotsava celebration. Watch report.

Advertisement
Advertisement