उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर संदेश के जरिए रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल के मोबाइल पर संदेश भेजकर धमकी दी गई थी कि मंगलवार को इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन बम से उड़ा दिया जाएगा.
संदेश मिलने के बाद अग्रवाल ने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया और उस नंबर को सर्विलांस पर डलवाकर एक टीम गठित की. पुलिस ने एसएमएस भेजने वाले को शिवकुटी थाना क्षेत्र से धर दबोचा, जो एक युवक निकला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी पुलिस उसकी पहचान जाहिर नहीं कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक ने बताया है कि उसने संदेश भेजा ही नहीं था. पुलिस अब टेक्निकल एक्सपर्ट से सहयोग लेकर जांच कर रही है.