scorecardresearch
 

दिल्ली, मुंबई पर आतंकी हमले की धमकी

देश में एक बार फिर आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है. देश के नेवी के पश्चिमी कमांड को एक धमकी भरा खत मिला है. वेस्टर्न नेवी कमांड को धमकी भरा यह खत नए आंतकी संगठन अल-जेहाद से मिला है.

Advertisement
X

देश में एक बार फिर आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है. देश के नेवी के पश्चिमी कमांड को एक धमकी भरा खत मिला है. वेस्टर्न नेवी कमांड को धमकी भरा यह खत नए आंतकी संगठन अल-जेहाद से मिला है.

इस खत में देश के कई शहरों में हमले की धमकी दी गई है. पश्चिमी नौसेना कमान को मिली इस चिट्ठी में 21 जुलाई को मुंबई और कोलकाता के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की धमकी दी गई है. साथ ही दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की बात भी कही गई है.

इस खत को आईबी और गृह मंत्रालय को भेज दिया दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक हमले की तारीख सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए दी गई है. ये सभी ठिकाने वही हैं, जिनकी रेकी आतंकी डेविड हेडली ने की थी.

हाल ही में संसद में बताया गया था कि नौ फरवरी को अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद 'यूनाइटेड जेहाद काउंसिल' से जुड़े नौ आतंकी संगठनों ने भारत में जेहाद की घोषणा की है. लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन ने भी भारत के महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़े आतंकी हमले करने की योजना बनाई है.

गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत के किसी भी हिस्से में आतंकी हमला करने की योजना को नाकाम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि संभावित आतंकी हमलों से संबंधित किसी भी योजना या धमकी के बारे में मिली खुफिया जानकारी से राज्य सरकारों को अवगत कराया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement