scorecardresearch
 

CM योगी का ऑफिस में पहला दिन, धड़ाधड़ लिए ये फैसले...

योगी आदित्यनाथ ने ऑफिस में अपने पहले दिन ये बड़े फैसले लिये :-

Advertisement
X
एक्शन में योगी
एक्शन में योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पहला दिन था. योगी आदित्यनाथ ने वीवीआई गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं लोकभवन में अचानक दौरा करने पहुंच गये. योगी आदित्यनाथ ने ऑफिस में अपने पहले दिन ये बड़े फैसले लिये :-

1.  योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अचानक लोक भवन का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी सीढ़ी से चल कर पंचम तल पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई का निर्देश दिया.

 


2. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब घंटे भर तक एनेक्सी भवन में सफाई का जायजा लिया, जिसके बाद पान-गुटखे पर बैन लगाया. 3. सीएम ऑफिस में जगह-जगह घूमे, बिजली के उलझे तारों पर हिदायत दी. गंदे वॉश बेसिन और गंदी फाइलों पर भी नाराजगी जताई.  4. सीएम योगी के इस प्रयास से कर्मचारी खुश दिखे, कर्मचारियों ने कहा कि सभी ने एक स्वर में कहा कि कोई पहला सीएम ऐसा आया है जिसने इन बातों की सुध ली है.


5.  योगी ने आदेश दिये कि सभी फाइलों के निस्तारण की सीधी मॉनीटरिंग की जाएगी, अधिकारियों को सभी फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए.

Advertisement
Advertisement