UP Election Result: उत्तर प्रदेश में मिले भारी बहुमत के बाद यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आएंगे. जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि नई सरकार का शपथग्रहण होली के बाद हो सकता है. उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 273 सीटों मिली हैं. इसके बाद नई सरकार बनने की कवायद शुरू हो चुकी है.
पदाधिकारियों संग सीएम योगी की बैठक आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. मुख्यमंत्री के आवास पर सीएम योगी के साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के भोजन का कार्यक्रम है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. वहीं चुनाव प्रबंधन टीम के साथ सीएम योगी कल भोजन करेंगे. भोजन से पहले सीएम योगी चुनाव प्रबंधन टीम को संबोधित करेंगे.
जीत के बाद जारी है बैठकों का दौर
बता दें कि रविवार को दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया था. 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह पहली बैठक थी. जानकारी के मुताबिक बैठक में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन और मंत्री अनिल राजभर पहुंचे थे.
सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
वहीं बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल अर्पण करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंपा. जिसके साथ ही अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. इस बार बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई मिथक टूटे तो कई मुद्दे गायब नजर आए. जिस लखीमपुर खीरी जिले में तिकुनिया हिंसा हुई थी, वहां पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप मारते हुए सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.