scorecardresearch
 

यूपी में आसान नहीं होगा मशीनी बूचड़खानों पर ताले लटकाना

चुनाव के वक्त जारी बीजेपी के संकल्प पत्र के तीसरे पन्ने पर अवैध और यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने का भरोसा दिलाया गया है. कानून की अनदेखी करके चल रहे बूचड़खानों को बंद करना कोई कठिन काम नहीं है लेकिन सरकार की मंजूरी से चल रहे यांत्रिक कत्लखानों पर ताला लगवाना नई सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement
X
क्या यांत्रिक कत्लखाने बंद करवा पाएगी यूपी सरकार?
क्या यांत्रिक कत्लखाने बंद करवा पाएगी यूपी सरकार?

लखनऊ में सत्ता के गलियारों पर भगवा परचम फहरा चुका है. अब लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार से उम्मीद है वायदों पर खरा उतरने की. बीजेपी के वायदों की फेहरिस्त में किसानों की कर्ज माफी के साथ राज्य में चल रहे पशु कत्लखानों को बंद करवाना सबसे ऊपर था. लेकिन खुद बीजेपी के भीतर भी इस बात को लेकर असमंजस है कि कत्लखानों को बंद करने के फैसले पर कैसे अमल होगा?

कैसे बंद होंगे मशीनी कत्लखाने?
चुनाव के वक्त जारी बीजेपी के संकल्प पत्र के तीसरे पन्ने पर अवैध और यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने का भरोसा दिलाया गया है. कानून की अनदेखी करके चल रहे बूचड़खानों को बंद करना कोई कठिन काम नहीं है लेकिन सरकार की मंजूरी से चल रहे यांत्रिक कत्लखानों पर ताला लगवाना नई सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement

कानूनी तौर पर वैध हैं यांत्रिक कत्लखाने
यूपी के कई जिलों में मशीनी कत्लखाने हजारों लोगों की रोजी-रोटी का जरिया हैं. इनमें हर काम मशीन से होता है. ऐसे कत्लखानों में भैंस का मांस तैयार किया जाता है. देश में महाराष्ट्र के साथ यूपी से ही सबसे ज्यादा मांस निर्यात होता है. ऐसी इकाइयों के पास केंद्र का लाइसेंस भी होता है. ऐसे में सवाल है कि क्या लाइसेंस होने के बावजूद इन कत्लखानों को बंद करवा दिया जाएगा? क्या इस तरह का कोई भी फैसला अदालत में टिक पाएगा?

इलाहाबाद में कार्रवाई
हालांकि योगी सरकार सत्ता संभालते ही इस वायदे पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हैं. सोमवार को इलाहाबाद नगर निगम ने शहर में चल रहे दो अवैध कत्लखानों को बंद करवाया.

Advertisement
Advertisement