scorecardresearch
 

यूपीः पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती, अखिलेश-मुलायम से SUV वापस लेगी सरकार

योगी सरकार ने अपने फैसले में तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों के सुरक्षा काफिले में कटौती कर तीन-तीन एसयूवी गाड़ियां वापस ले ली है. मुलायम और अखिलेश के पास 5-5 एसयूवी गाड़ियां थीं. इसे बदलकर दो एसयूवी और तीन एंबेसडर किया जाएगा. सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए एक जैसे इंतजाम होंगे.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास प्राडो और मुलायम सिंह यादव के पास मर्सिडीज बरकरार रहेगी, जबकि सरकार ने दोनों के काफिले से तीन एसयूवी वापस लेने का फैसला किया है.

इसके साथ ही राज्य संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले से कई गाड़ियां कम कर दी हैं.

योगी सरकार ने अपने फैसले में तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों के सुरक्षा काफिले में कटौती कर तीन-तीन एसयूवी गाड़ियां वापस ले ली है. मुलायम और अखिलेश के पास 5-5 एसयूवी गाड़ियां थीं. इसे बदलकर दो एसयूवी और तीन एंबेसडर किया जाएगा. सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए एक जैसे इंतजाम होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह पर मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें अपनी पसंदीदा मर्सिडीज रखने की छूट दी है. योगी ने पहले ही मुलायम सिंह यादव की मर्सिडीज हटाने से मना कर दिया था कि नेताजी की इच्छा के बगैर उसे नहीं हटाया जाए.

Advertisement

सिर्फ अखिलेश और मुलायम ही नहीं बल्कि मायावती और राजनाथ सिंह के सरकारी काफिले को भी छोटा किया गया है और अब सभी सरकारी काफिलों में 5 एसयूवी की जगह दो एसयूवी और तीन एंबेसडर चलेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement