scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ भागने वालों में सभी 19 की क्यों?

पिछले छह महीनों में प्रेमी के साथ फरार होने वाले 149 मामलों में एक कॉमन एंगल ने बरेली कोर्ट को परेशान कर दिया. इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को जांच का आदेश देना पड़ा. दरअसल बरेली में प्रेमी के साथ भागने के 149 मामलों में एक को छोड़कर ज्यादातर लड़कियों की उम्र '19 से ऊपर' दिखाई गई है. सिर्फ एक मामले में लड़की की उम्र 24 साल दर्शाई गई है.

Advertisement
X
File Image
File Image

पिछले छह महीनों में प्रेमी के साथ फरार होने वाले 149 मामलों में एक कॉमन एंगल ने बरेली कोर्ट को परेशान कर दिया. इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को जांच का आदेश देना पड़ा. दरअसल बरेली में प्रेमी के साथ भागने के 149 मामलों में एक को छोड़कर ज्यादातर लड़कियों की उम्र '19 से ऊपर' दिखाई गई है. सिर्फ एक मामले में लड़की की उम्र 24 साल दर्शाई गई है.

मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेट ने मेडिकल प्रशासन से जवाब मांगा है, जिन्होंने लड़कियों की उम्र से संबंधित प्रमाण पत्र जारी किया था. कोर्ट ने पूछा है कि इतनी बड़ी संख्या में सभी लड़कियों को '19 से ऊपर' कैसे बताया गया है. ये सभी मामले पिछले 6 महीनों के दौरान सामने आए हैं.

कानूनी मामलों के जानकारों का कहना है कि प्रेमी के साथ भागने वाले मामलों में परिजनों ने 'नाबालिग लड़की का अपहरण' का मामला दिखाया है. हालांकि परिजन अपने दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र पेश करने में असफल रहे हैं. हालांकि इन लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां लड़कों के परिवार वालों ने भारी रिश्वत देकर उन्हें एडल्ट दिखाने को कहा.

दूसरी ओर लड़कियों ने अपने प्रेमियों का साथ दिया और अपने परिवार वालों के कोई मौका नहीं छोड़ा कि नाबालिग के मामले में वे अपनी याचिका का बचाव कर पाए.

Advertisement

बरेली जिले के सरकारी वकील केएम खान ने कहा कि बहुत सारे मामलों में जहां नाबालिग लड़कियां अपने घर से भाग जाती है और पुलिस उन्हें ढूंढ़ लेती है, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाता है. हालांकि इन्हीं मामलों में अगर मेडिकल प्रमाण पत्र में लड़की को एडल्ट दिखाया गया है, तो उसके लिबर्टी होती है कि वह अपने प्रेमी के साथ जा सकती है.

उन्होंने कहा कि इन मामलों में विस्तार से मेडिकल जांच की आवश्यकता है और उनके परिजनों से पूछताछ की जानी चाहिए. इसके साथ ही परिजनों से हाईस्कूल प्रमाण पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट भी मांगा जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement