scorecardresearch
 

पिछले साल नोएडा में हुई रेप, हत्‍या की यह घटना नहीं आई थी सामने

यूपी में हाल में सामने आई बलात्‍कार और गैंगरेप की कई घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लेकिन देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा में बीते साल एक लड़की से रेप हुआ था लेकिन यह घटना मीडिया की सुर्खियों नहीं आ सकी थी.

Advertisement
X
पीड़ित के घरवाले
पीड़ित के घरवाले

यूपी में हाल में सामने आई बलात्‍कार और गैंगरेप की कई घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लेकिन देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा में बीते साल एक लड़की से रेप हुआ था लेकिन यह घटना मीडिया की सुर्खियों नहीं आ सकी थी.

15 साल की उस लड़की को पड़ोस के दो लड़कों ने पहले अगवा किया, फिर गैंगरेप करने के बाद जहर देकर मार डाला. रिश्‍ते में भाई इन आरोपियों ने लड़की की मां के साथ भी रेप करने की कोशिश की थी. लेकिन सितंबर 2013 में नोएडा के पास के एक गांव में रहने वाले रहमत की बेटी की मौत खबर नहीं बन सकी.

इसके पीछे तीन वजहें रहीं. कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया क्‍योंकि रहमत एक भूमिहीन मजदूर था. दूसरी बात यह है कि उसकी लड़की को अस्‍पताल में भर्ती कराया जाता कि इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. इस तरह उसे बिना किसी मेडिकल जांच या पोस्‍टमॉर्टम के ही दफना दिया गया. तीसरी वजह यह रही कि आरोपियों के परिजनों ने कथित तौर पर स्‍थानीय पुलिस को रिश्‍वत दे दी थी जिससे उन्‍हें गिरफ्तार नहीं किया गया.

Advertisement

जब आरोपियों ने रहमत की पत्‍नी से छेड़छाड़ की कोशिश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो रहमत अपनी गुहार लेकर जिले के एसपी (क्राइम) के पास पहुंचा. उसने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, एसपी ने जेवर के सीओ को रबुपुरा थाने में दर्ज मामले की जांच करने के निर्देश जरूर दिए.

विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement