उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. सम्भल जिले के चंदौसी इलाके में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है.
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चंदौसी इलाके की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 17 जुलाई की शाम जंगल में शौच के लिए गई थी कि तभी महावीर और प्रमोद नाम के युवकों ने खेत में ले जाकर उससे रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.