आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास ने सोमवार को मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. विश्वास एक कार्यक्रम में कविता पढ़ने पहुंचे थे. आप नेता ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं. दस दिन बाद फिर विदेश जाने वाले हैं. देश की समस्याएं उनसे नहीं हल होंगी, इसलिए अंतरराष्ट्रीय समस्याएं सुलझाने में लगे हुए हैं!'
कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के संबंधों का भी मजाक उड़ाया. आप नेता ने कहा, 'अच्छा हुआ भारत विश्व कप में हार गया! कोहली को पता ही नहीं था की कौन सी पिच पर बैटिंग करनी है!'
कुमार विश्वास ने कहा, 'दिल्ली कि किसान रैली में राहुल गांधी का भाषण सुनकर किसान सौ-सौ रुपये इकट्टा कर सोनिया गांधी को दे आये और बोले कि हमसे से ज़्यादा आपकी फसल चौपट हुई है, ये मुआवजा है.'
आम आदमी पार्टी के नेता ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर भी कटाक्ष किए. उन्होंने कहा, 'इस बार वो टूर से लौटे हैं और इसीलिए किसानों को अभी तक एडवेंचर ही समझ रहे हैं. इस बार उन्होंने अपना भाषण किसी ठीक व्यक्ति से लिखवाया है.'
पार्टी में जारी आतंरिक घमासान पर विश्वास ने प्रशांत भूषण को सलाह दी कि 'दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे कि जब कभी हम दोस्त बन जाये तो शर्मिंदगी न हो!'