scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में पांव पसारने की रणनीति बना रही AAP, कुमार विश्वास को जिम्मेदारी

एक ओर AAP के भीतर ही घमासान जैसी स्थ‍िति है, तो दूसरी ओर पार्टी दिल्ली से बाहर अपने पांव पसारने की जुगत लगा रही है. AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर PAC की बैठक हुई, जिसमें कई अहम मसलों पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

एक ओर AAP के भीतर ही घमासान जैसी स्थ‍िति है, तो दूसरी ओर पार्टी दिल्ली से बाहर अपने पांव पसारने की जुगत लगा रही है. AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर PAC की बैठक हुई, जिसमें कई अहम मसलों पर चर्चा हुई.

सबसे खास बात यह है कि AAP महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही है. पार्टी नेता संजय सिंह ने बताया कि PAC की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन में कैसे उतरा जाए और इसमें AAP के लिए क्या संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी कुमार विश्वास को सौंपी गई है.

मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि भूमि अध‍िग्रहण बिल को लेकर देशभर में कैसे काम किया जाए और किस रणनीति के साथ आगे बढ़ा जाए.  

इन सभी बातों के अलावा पार्टी में आंतरिक गतिरोध पर भी माथापच्ची की गई. गौरतलब है कि पार्टी के सीनियर नेता इन दिनों ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे पार्टी के भीतर की कलह साफ उजागर हो जा रही है. बहरहाल, पार्टी के भीतर बैठकों का दौर जारी है और सियासी पारा चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement