कानपुर एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दूबे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. दरअसल, विकास दुबे की संपत्तियों को लेकर ईडी जांच कर रही है. इसी मामले में आज दोपहर 11 बजे ऋचा दूबे से पूछताछ की जाएगी. ऋचा से सभी बैंक डॉक्यूमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मांगे गए हैं.
जुलाई में ईडी ने कानपुर पुलिस के आईजी को चिट्ठी लिखकर विकास दुबे की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी थी. आरोप है कि विकास दुबे ने कानपुर और लखनऊ में बड़े पैमाने पर फ्लैट और घर खरीदे थे. उसकी विदेश यात्रा भी जांच के दायरे में है. फिलहाल, विकास दुबे का फाइनेंसर जय बाजपेई जेल में बंद है.