scorecardresearch
 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी चढ़ा ओलंपिक का रंग, भाला-हॉकी स्टिक के साथ दिख रहे नंदलाल

भगवान कृष्ण के श्रृंगार से संबंधित साजो-सामान उन खेलों की तर्ज पर बिक रहे हैं, जिनमें ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. नंदलाल भाला, बैडमिंटन और हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
भगवान कृष्ण पर नजर आ रहा ओलंपिक का रंग
भगवान कृष्ण पर नजर आ रहा ओलंपिक का रंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओलंपिक की थीम पर सजेगी झांकी
  • भाला-हॉकी-बैडमिंटन की है मांग

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर्व जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गई हैं. 30 तारीख को जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजार हैं तो वहीं इस पर्व पर भी ओलंपिक का रंग चढ़ा नजर आ रहा है. इस बार जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण भी ओलंपिक के रंग में रंगे नजर आएंगे. भगवान कृष्ण के श्रृंगार से संबंधित साजो-सामान उन खेलों की तर्ज पर बिक रहे हैं, जिनमें ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. नंदलाल भाला, बैडमिंटन और हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. इन खेलों में भारत ने पदक जीते थे.

ओलंपिक खत्म हुए कुछ वक्त बीत भी गया जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत रिकॉर्ड सात मेडल जीते थे. लोग भी ओलंपिक की इस विजय को किसी न किसी बहाने याद रखना चाहते हैं. आध्यात्मिक नगरी वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर खरीदारी करने वाली महिलाओं में से एक सुमेधा सिंह ने बताया कि हर बार घर में जन्माष्टमी की झांकी की सजावट किसी न किसी थीम पर आधारित होती है. इस बार ओलंपिक में भारत ने रिकॉर्ड विजय हासिल की है इसलिए बाजार में श्रीकृष्ण की झांकी के साथ सजावट के लिए भाला, हॉकी और बैडमिंटन भी बिक रहा है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण 84 कलाओं के ज्ञाता थे.

वाराणसी में एक दुकान पर जन्माष्टमी के लिए खरीददारी करते लोग
वाराणसी में एक दुकान पर जन्माष्टमी के लिए खरीददारी करते लोग

सुमेधा ने कालिया नाग मर्दन प्रसंग का उल्लेख किया और कहा कि इसबार कान्हा को ओलंपिक के रंग में रंगा जाएगा. उन्होंने कहा कि कामना ये भी है कि आगे होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत अधिक से अधिक स्वर्ण पदक जीतकर लाए. खरीदारी करने पहुंचे संग्राम सिंह ने कहा कि टोक्यो में सात मेडल जीतकर भारत ने इतिहास रचा है तो इसका असर जन्माष्टमी के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. भाला फेंक, बैडमिंटन और हॉकी भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार के सजावट के लिए मिल रहे हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं दुकानदार

इस बार जन्माष्टमी के मौके पर ओलंपिक की छाप को लेकर दुकानदार गणेश पटेल बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाने के लिए खास तौर पर हॉकी बैडमिंटन, भाला जैसी खेल से जुड़ी वस्तुएं मंगवाई हैं. उन्होंने दावा किया कि इन वस्तुओं की अच्छी मांग है. ये सामग्रियां तुरंत बिक जा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement