वाराणसी जेल में दस साल की सजा काट रहे मर्डर के दोषी ने इग्नू में टॉप किया है. 24 साल के अजीत कुमार सरोज ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज कोर्स में टॉप किया है.
राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जीसी जायसवाल ने शनिवार को बीएचयू में अजीत का सम्मान किया. जायसवाल ने कहा, 'पूरे भारत में पहली पोजिशन हासिल करने पर हमने अजीत को गोल्ड मेडल दिया है.' अजीत गैर इरादतन हत्या केस में जेल में बंद है. अजीत ने जमीन विवाद में लड़ाई के दौरान पड़ोसी की हत्या कर दी थी.
अजीत के पिता रामबचन सरोज ने कहा, 'जमीन विवाद में लड़ाई के दौरान हमें बचाने के लिए अजीत बीच में आया और गलती से लड़ाई के दौरान पड़ोसी की मौत हो गई. तब से हमने किसी भी मुद्दे पर किसी से नहीं लड़ने का फैसला किया है.'
'2012 से जेल में बंद'
रामबचन ने बताया, '
अजीत 2012 से जेल में बंद है. हम हर दिन उसके रिहा होने का
इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी सिर्फ तीन साल बीते हैं. उसे 10 साल
जेल में बिताने हैं.' जेल सुप्रीटेंडेंट ने अजीत की इस कामयाबी पर
खुशी जताते हुए कहा, 'हमें खुशी है, इस तरह के माहौल को जेल में
जारी रखा जाएगा.'