scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए वाराणसी के स्कूल में चलाई जा रही 'करो ना क्लास'

वाराणसी में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक स्कूल ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. वाराणसी के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक लिस्ट तैयार की है, जिसे करो ना का नाम दिया है.

Advertisement
X
देशभर में कोरोना वायरस के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान (तस्वीर-IANS)
देशभर में कोरोना वायरस के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान (तस्वीर-IANS)

  • कोरोना वायरस से भारत में संक्रमित हैं 39 लोग
  • स्कूलों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

वाराणसी में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक स्कूल ने अनोखी पहल की है. वाराणसी के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक लिस्ट बनाई है, जिसे 'करो ना' का नाम दिया है. इस लिस्ट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बच्चों को तमाम जानकारियां दी गई हैं.

स्कूल ने स्टूडेंट्स के लिए एक 'करो ना क्लास' की भी शुरुआत की है. इस क्लास में कोरोना वायरस को लेकर तमाम जानकारियां दी जा रही हैं. स्कूल की ओर से बनाई गई इस लिस्ट में बच्चों को हाथ न मिलाने, एक-दूसरे से गले न लगने, अपना टिफिन और पानी साझा न करने के लिए कहा गया है. छात्रों को यह भी हिदायत दी गई है कि एक-दूसरे का तौलिया और रुमाल भी इस्तेमाल न करें.

Advertisement

बच्चों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर अपना हाथ धुलते रहें. अगर बच्चे अस्वस्थ महसूस करें तो तत्काल अपने शिक्षकों या अभिभावकों को इसकी सूचना दें.

यह भी पढ़ें: भारत में किस देश से आया कोरोना वायरस? इटली और हांगकांग ने किया किनारा

बच्चे फैलाएंगे जागरूकता अभियान

समचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में स्कूल की शिक्षिका जयश्री गुप्ता ने कहा, ''हमने बच्चों की ये अतिरिक्त क्लास शनिवार से शुरू की है. उन्हें स्कूल और घर दोनों ही जगह स्वच्छता अपनाने को कहा गया है. बच्चों को लिस्ट का नाम मनोरंजक लग रहा है, और हमें उम्मीद है कि इसमें दी गई सावधानियों को जल्द से जल्द याद कर लेंगे. हमने तय किया है कि इस बारे में बच्चों को शिक्षित करेंगे, ताकि वे ये जानकारियां अपने अभिभावकों से भी साझा कर सके.''

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर HC में याचिका, अदालत ने योगी सरकार से मांगा जवाब

'कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता जरूरी'

शिक्षिका ने कहा कि वाराणसी पर्यटन का सबसे बड़ा केन्द्र है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं, लिहाजा इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए. यहां के स्थानीय लोगों को इस वायरस के प्रकोप के बारे में पता होना चाहिए, साथ ही साथ इससे बचने के लिए क्या कदम उठा जानी चाहिए, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement