उत्तर प्रदेश के शामली में कुश्ती के एक खिलाड़ी की अखाड़े में अभ्यास के दौरान मौत हो गई. अभ्यास के दौरान गर्दन टूटने से उसकी मौत हो गई. अचानक हुए हादसे से सब सबके में आ गए. परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए ही उसका अंतिम सस्कार कर दिया.
16 साल का आशु शामली के थाना कांधला इलाके के गांव गगेरू का रहने वाला था. शनिवार को वह कांधला के एक अखाड़े में साथी के साथ कुश्ती खेल रहा था. इसी दौरान उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई. आशु को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. आशु के कोच सलीम ने बताया कि वह बड़ा ही होनहार खिलाडी था.