scorecardresearch
 

आजम खान के घर का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, भड़की हिंसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में अलविदा नमाज के बाद हुई झड़प ने तनाव का रूप ले लिया है. शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद नगर विकास मंत्री आजम खां का आवास घेरने के लिए शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की शहीद स्मारक पर पुलिस से हिंसक भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी में अलविदा नमाज के बाद हुई झड़प ने तनाव का रूप ले लिया है. शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद नगर विकास मंत्री आजम खां का आवास घेरने के लिए शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की शहीद स्मारक पर पुलिस से हिंसक भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

लड़ाई को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज से भड़के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों की लाठियां छीनकर उनकी जमकर पिटाई कर दो पुलिस दरोगा की पिस्टल भी छीन ली.

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शाम तक चलती रही. पुलिस ने जव्वाद समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात जव्वाद व उनके समर्थकों के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज किए हैं.

बवाल के बाद से ही पुराने शहर में तनाव बना हुआ है. ईद के कुछ दिन पहले हुए इस बवाल को आगे न बढऩे देने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement