उत्तर प्रदेश में आज से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है.मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी विधायक और एमएलसी पार्टी दफ्तर से विधान भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. उधर, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रा रोक दी. इसके बाद अखिलेश यादव सड़क पर ही विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए.
अखिलेश ने सड़क पर बैठाया डमी सदन
पुलिस द्वारा मार्च रोके जाने के बाद अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. वे यहां डमी सदन चलाएंगे. सदन का पहला दिन है इसलिए सड़क पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी अपने साथ के कार्यकर्ताओं के साथ अलग सड़क के किनारे पर बैठे.
समाजवादी पार्टी पहले भी इन सवालों पर धरना देना चाहती थी, हमारे विधायक जाकर सदन के बाहर धरना देना चाहते थे, लेकिन सरकार ने रोक लिया।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 19, 2022
आज हम लोग पैदल जाना चाहते थे आज भी रोका गया।
- मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी। pic.twitter.com/JSrZckghqs
सपा को जनता के मुद्दों से लेना देना नहीं- डिप्टी सीएम
उधर, समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च के शुरू होते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, समाजवादी पार्टी जिसे मार्च का नाम देकर विरोध प्रदर्शन कर रही है वो जनता के हितों से जुड़ा हुआ है ही नहीं. अगर उन्हें जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर चर्चा करनी है तो सदन में करनी चाहिए, जो कार्यवाही का हिस्सा बने. सरकार चर्चा के लिए तैयार है.
सपा के पैदल मार्च पर क्या बोले योगी
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में अराजकता की कोई जगह नहीं है. किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है. अगर उन्होंने अनुमति मांगी होगी, तो पुलिस उन्हें उचित सुरक्षा और रास्ता देगी. यह राजनीतिक दलों का दायित्व है कि वे किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगे. बिना जनता को परेशान किए अनुमति देने का काम प्रशासन का है. अगर उन्होंने अनुमति मांगी होगी, तो उन्हें परमिशन मिली होगी. लेकिन सपा द्वारा किसी नियम का मानना किसी कपोल कल्पना की तरह ही लगता है.
पलिस ने कहा- अनुमति नहीं मांगी
लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पैदल यात्रा की जानकारी मिली थी. इसके लिए पहले अनुमति नहीं मांगी गई थी. हमने उनको एक मार्ग निर्धारित करके दिया था. जिससे यातायात और अन्य परेशानी नहीं होती. उन्होंने इसे नहीं माना. ऐसे में उनको रोकने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है.
सड़क से विधानसभा तक हमलावर रहेगी सपा
सपा ने सदन से लेकर सड़क तक योगी सरकार पर हमलावर रहने की योजना बनाई है. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के सभी विधायक और एमएलसी पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों में सरकारी विरोधी नारे लिखीं तख्तियां दिखीं. विपक्षी दल ने कानून व्यवस्था, महंगाई, सूखे और बारिश से फसलों को हुए नुकसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और किसानों और आम जनता से जुड़े मुद्दों को सपा सदन में उठाएगी.