scorecardresearch
 

यूपी के गांवों का गला तर करेगा वॉटर एटीएम

अभी तक आपने बैंकों के एटीएम को रुपये निकालने वाली मशीन के रूप में देखा है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के गांवों में साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी अरगो ने वॉटर एटीएम पेश किया है. इससे 30 पैसे में एक लीटर स्वच्छ पेयजल हासिल किया जा सकेगा.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

अभी तक आपने बैंकों के एटीएम को रुपये निकालने वाली मशीन के रूप में देखा है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के गांवों में साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी अरगो ने वॉटर एटीएम पेश किया है. इससे 30 पैसे में एक लीटर स्वच्छ पेयजल हासिल किया जा सकेगा.

एचडीएफसी अरगो की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के बिजनौर जिले में सर्वजल नामक एनजीओ के साथ मिलकर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत यह अनूठी पहल की गई है. इससे पहले कंपनी ने सर्वजल के सहयोग से राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में भी वॉटर एटीएम का सफलतापूर्वक संचालन किया है. पहली पायलट परियोजना डुंगरपुर जिले के पीथ गांव में अक्टूबर, 2013 में पेश की गई थी.

कंपनी ने अब इस तरह का समाधान बिजनौर जिले के सिंघा गांव में उपलब्ध कराया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिंघा गांव में जल का प्रमुख स्रोत निजी रूप से लगाए गए सबमर्सिबल पंप व सरकार द्वारा लगाए गए हैंडपंप हैं. इस सुविधा से लोगों को 30 पैसे प्रति लीटर पर बेहतर गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध होगा.

कंपनी ने कहा कि यह पूरी परियोजना एचडीएफसी अरगो द्वारा वित्तपोषित है. वहीं सर्वजल निरंतर आपूर्ति व शोधन संबंधी रखरखाव की जिम्मेदारी उठाएगा.

Advertisement
Advertisement