नोएडा में स्पा को वैश्यावृत्ति का गढ़ बनाने जैसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया. ये ऑपरेशन पुलिस ने 15 टीमों के जरिए चालाया, जिन्होंने कई स्पा का दौरा किया.
इस ऑपरेशन में कई लोगों को पकड़ा गया है और कई स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस द्वारा ये 'ऑपरेशन क्लीन' कई स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट की खबर के बाद शुरू हुआ. पुलिस की टीमों ने नोएडा के किन-किन इलाकों में छापेमारी की, इस बात की जानकारी आनी अभी बाकी है. इससे पहले भी कई बार पुलिस स्पा की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है.
रोहिणी के मॉल में भी जिस्मफरोशी
इससे कुछ दिनों पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित सिटी सेंटर मॉल में एक स्पा - 'द अट्रैक्शन स्पा' में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था. दिल्ली महिला आयोग के पास आए एक फोन कॉल ने रोहिणी स्थित सिटी सेंटर मॉल में एक स्पा - 'द अट्रैक्शन स्पा' में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.
ये फोन 18 मई को महिला आयोग के पास आया था. फोन करने वाले ने खुद को पत्रकार बताया और लड़कियों और स्पा प्रबंधन के साथ अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की. कॉल मिलते ही डीसीडब्ल्यू की एक टीम तुरंत स्पा में पहुंची और पुलिस को बुलाया. डीसीडब्ल्यू की टीम ने पुलिस के साथ स्पा में प्रवेश किया और वहां से 11 लड़कियों को कंडोम, दवाओं और कुछ आपत्तिजनक चीजों के साथ पाया.
फरीदाबाद के घर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई इलाकों में स्पा के नाम पर जिस्मफरोशी का काम चल रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद के पॉश इलाके सेक्टर 28 में 4 जून को पुलिस ने एक घर पर छापा मारा था. पुलिस ने छापेमारी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां एक घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित कर एक बोगस ग्राहक को उस जगह पर भेजा और ग्राहक द्वारा इशारा मिलने के बाद पुलिस ने उस घर पर छापा मारा था.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!