scorecardresearch
 

नोएडा: पूर्व DM बीएन सिंह को क्लीन चिट, कोरोना मिसमैनेजमेंट पर CM योगी ने लगाई थी फटकार

नोएडा के पूर्व डीएम बीएन सिंह को क्लीन चिट मिल गई है. उनका कोरोना रोकथाम में लापरवाही बरतने पर पिछले साल मार्च में ट्रांसफर कर दिया गया था. एक साल से भी ज्यादा लंबी चली जांच में उन्हें दोषी नहीं पाया गया है.

Advertisement
X
योगी ने फटकार लगाते हुए कहा था-बकवास बंद करो (फाइल फोटो)
योगी ने फटकार लगाते हुए कहा था-बकवास बंद करो (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के पूर्व डीएम बीएन सिंह को क्लीन चिट
  • कोरोना रोकथाम में लापरवाही बरतने के थे आरोप

नोएडा के पूर्व डीएम ब्रजेश नारायण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है. पिछले साल कोरोना रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप लगने के बाद उनका ट्रांसफर रेवेन्यू बोर्ड में कर दिया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई थी. एक साल से भी ज्यादा वक्त तक चली जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है. 

दरअसल, पिछले साल मार्च में सीएम योगी ने नोएडा का दौरा किया था. उसके बाद 2009 बैच के आईएएस अफसर बीएन सिंह को कोरोना रोकथाम में लापरवाही बरतने और ढिलाई करने का दोषी मानते हुए 30 मार्च को रेवेन्यू बोर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था. उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम पद से हटा दिया गया था. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जांच भी शुरू की गई थी.

साल भर तक चली चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव की जांच में उन्हें दोषी नहीं पाया गया है, जिसके बाद बीएन सिंह के खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्रवाई को भी खत्म कर दिया गया है.

UP: नोएडा के दौरे पर CM योगी ने जिन दो सेंटर का किया था दौरा, वहां दो दिन से लटक रहा ताला

Advertisement

योगी ने फटकारा था- बकवास बंद करो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल मार्च में जब कोरोना संक्रमण देश में फैलना शुरू हुआ तो अफसरों की क्लास लगानी शुरू कर दी थी. उन्होंने एक मीटिंग के दौरान उस वक्त के डीएम बीएन सिंह को फटकार लगाते हुए कहा था- "ये बकवास बंद करो. अपना बकवास कर करके आप लोगों ने पूरा माहौल खराब हो गया है यहां पर. जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बजाय एक दूसरे पर दोष डाल रहे हैं."

(इनपुटः संतोष)

 

Advertisement
Advertisement