शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रैली में पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का दर्द छलक गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बर्ताव पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि आप लोगों के लिए मैं कुछ नहीं हूं, शिवपाल मेरा भाई है, इसको मजबूत करना है.
हमारी बात नहीं सुनना है तो भागो यहां से
मुलायम सिंह ने शिवपाल की पार्टी का नाम दो बार समाजवादी पार्टी बोल दिया. समाजवादी पार्टी कहने पर कार्यकर्ताओं ने जब नेताजी को रोका तो वह भड़क गए और कहा कि नहीं सुनना है तो भागो यहां से. बाद में मुलायम ने कहा कि आपने जो प्रगतिशील पार्टी बनाई है, उसे शुभकामनाएं. जो हमारी बात नहीं सुनना चाहते वो कभी नेता नहीं हो सकते. अगर आप नहीं सुनना चाहते तो एक ही बात कह कर जा रहूं कि शिवपाल भाई है तो हम उन्हें बधाई देंगे.
हम आपके लिए कुछ नहीं
मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी की बागडोर नौजवानों के हाथ में ही आने वाली है. अगर सब आपकी तारीफ करेंगे तो आप भी मुलायम सिंह बनेंगे. हम आपके लिए तो कुछ नहीं हैं, अगर हम आपके लिए कुछ होते तो आप धैर्य से मेरी बात सुनते. अपने सारे उम्मीदवारों को जिताना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है. शिवपाल को मजबूत करना है, ये तो मेरा भाई है.
जनाक्रोश रैली जारी है... pic.twitter.com/kRfv5YH780
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) December 9, 2018
बता दें, शिवपाल यादव ने परिवार से अलग एकला चलो की राह पकड़ रखी है. अपनी नई पार्टी बनाने के बाद उन्होंने सपा के बागियों को जो़ड़कर पूरे सूबे में संगठन को खड़ा कर लिया है. माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में शिवपाल यूपी की सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार सकती है.