वाराणसी के लोहता क्षेत्र के एक गांव में बेटी से आठ साल से शारीरिक शोषण करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है. पिता ने शादी के बाद भी बेटी का शारीरिक शोषण किया. पीड़ित बेटी रविवार को अपने पति के साथ लोहता थाने पहुंची और पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया. उसका आरोप है कि पिता ने उसे तीन जून को घर बुलाया और रेप किया.
पुलिस ने आरोपी पिता पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी चार शादियां कर चुका है. गलत आदतों से आजिज आकर उसकी दो पत्नियां खुदकुशी कर चुकीं हैं जबकि तीसरी ने तलाक ले लिया है. चौथी पत्नी के बच्चा होने पर उसने बेटी को बुलाया था. पहली पत्नी के रहते उसने दूसरी शादी की, जिससे दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हुईं. पीड़ित युवती दूसरी पत्नी की संतान है. उसका आरोप है कि जब वह तेरह साल की थी तो उसके पिता ने पहली बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. तभी से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. पीड़ित पुत्री का आरोप है कि पिता की पहली पत्नी ने फांसी लगाकर और दूसरी जहर खाकर जान दे चुकी है.
पीड़िता की मानें तो तीसरी पत्नी को बेटी के शारीरिक शोषण की जानकारी हुई तो उसने तलाक ले लिया. इसके बाद पिता ने चौथी शादी की. उसने पुलिस को बताया कि एक साल पहले शादी होने के बाद उसे पिता के कुकर्म से छुटकारा मिला लेकिन छह दिन पहले पिता ने चौथी पत्नी के बच्चा पैदा करने के बाद देखभाल के बहाने उसे तीन जून को घर बुलाया और उसे हवस का शिकार बनाया. उसने इसकी जानकारी पति को दी तो उन्होंने साथ देने का भरोसा दिया. इसके बाद पीड़िता पति के साथ थाने पहुंची और पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पुलिस ने पीड़िता के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई. इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ सदर अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल किया है.