scorecardresearch
 

UP: 24 घंटे में मिले 35,614 नए कोरोना संक्रमित, सूबे में ऑक्सीजन ऑडिट पर जोर

सीएम योगी ने कोरोना वायरस महामारी के मसले पर समीक्षा बैठक भी की. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा. इसके लिए 50-50 लाख डोज का ऑर्डर भेजा गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के 35,614 नए मामले
  • कोरोना के मसले पर सीएम ने की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7.77 लाख के पार हो गई है.

ऑक्सीजन ऑडिट पर जोर

सीएम योगी ने कोरोना वायरस महामारी के मसले पर समीक्षा बैठक भी की. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा. इसके लिए 50-50 लाख डोज का ऑर्डर भेजा गया है. यह ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों को ही भेजा गया है.

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की ऑडिट कराई जाए, इसके लिए IIT कानपुर, IIM लखनऊ,IIT BHU से सहयोग लें. साथ ही लखनऊ के एकेटीयू, गोरखपुर में MMMUT से, कानपुर में HBTU और प्रयागराज में MNIT से सहयोग लिया जाए.

ऑक्सीजन की दूसरी खेप बोकारो से रवाना

कोरोना संकट के बीच बोकारो स्टील प्लांट से लगातार ऑक्सीजन की खेप यूपी सहित कई राज्यो में भेजा जा रही है. रेल और सेल के सहयोग से रविवार को रेल मार्ग से यूपी के लिए दूसरी खेप भी भेज दी गई. यह बोकारो से लखनऊ के लिए भेजी गई है.

Advertisement

रविवार को ऑक्सीजन के 4 टैंकरों  में लगभग 50 मैट्रिक टन ऑक्सीजन लोड कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा ऑक्सीजन की खेप रवाना की गई. इससे पहले दो दिन पहले  भी 3 टैंकरों से 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया था. सेल का बोकारो स्टील प्लांट हर रोज आईओनेक्स की मदद से 150 टन ऑक्सीजन बनाता है.

 

Advertisement
Advertisement