scorecardresearch
 

गोरखपुर में अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाएगी 200 ICU बेड का अस्पताल, CM योगी ने किया जगह का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर भ्रमण के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित 200 बेड के ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. एयरक्राफ्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 का अस्पताल बनाने जा रही है.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी ने कोरोना की तैयारियों का लिया जायजा
  • गोरखपुर में अमेरिकी कंपनी बनाएगी अस्पताल
  • जगह का निरिक्षण करने पहुंचे CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबन्धन एवं नियंत्रण कार्याें की समीक्षा के तहत जनपद गोरखपुर के जिला प्रशासन के साथ बैठक की. जनपद गोरखपुर में बोइंग कंपनी 200 बेड का एक ICU अस्पताल बनाएगी. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर भ्रमण के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित 200 बेड के ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. एयरक्राफ्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 का अस्पताल बनाने जा रही है.

यूपी सरकार सरकारी संसाधनों के साथ-साथ विभिन्न कॉरपोरेट व मल्टीनेशनल कंपनियों के सहयोग से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान CM योगी ने जनपद गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया. जहां से कोरोना कार्यों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर में बन रहे कोविड वाॅर्ड की प्रगति पर रिपोर्ट भी प्राप्त की.

मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन के मरीजों से संवाद एवं टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा, मेडिकल किट की उपलब्धता एवं वितरण कार्याें के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री योगी 10 मई को गोरखपुर भ्रमण के दौरान एक और समीक्षा बैठक करेंगे एवं एम्स गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में यूपी भी आ गया है. लखनऊ, कानपुर, इलाहबाद समेत बाकी छोटे जिलों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं एकदम लचर हो गई हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 1,09,37,928 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा पहली डोज लेने वाले लोगों में से 27,84,232 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. इस  प्रकार कुल 1,37,22,160 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement

राज्य के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद के अनुसार ''प्रदेश देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23,333 नए मामले सामने आए हैं, तथा 34,636 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक 12,54,045 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं:

 

 

Advertisement
Advertisement