scorecardresearch
 

CAA हिंसा: मेरठ प्रशासन का फरमान- 51 लोगों से होगी नुकसान की वसूली

मेरठ में सीएए के विरोध में हिंसा करने वाले चिन्हित 51 लोगों से नुकसान की भरपाई के लिए वसूली की जाएगी. इस हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.

Advertisement
X
उपद्रवियों से वसूली का निर्देश (Photo- Aajtak)
उपद्रवियों से वसूली का निर्देश (Photo- Aajtak)

  • मेरठ में हिंसा करने वाले 51 लोगों से की जाएगी वसूली
  • 28.27 लाख की होगी वसूली, उपद्रवियों को नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में उपद्रव और हिंसा करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी. इन सभी उपद्रवियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इस हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस चौकी भी फूंक दी गई थी.

शासन ने निर्देश दिए हैं कि नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. मेरठ जिला प्रशासन ने सभी विभाग के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आंकलन कराया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव करा दिए गए थे.

पहले 134 लोग किए गए थे चिन्हित

Advertisement

मेरठ के अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले 134 लोग चिन्हित किए गए थे. उसके बाद 85 और लोग चिन्हित किए गए. इन सबको नोटिस भेजा गया और अब इन सबमें से 51 लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिनको साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई का नोटिस जारी कर दिया गया है.

इन 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली की जाएगी. हालांकि, पहले लगभग 40 लाख के नुकसान की बात आई थी, लेकिन अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी का कहना है कि एक सड़क को दो विभागों ने अपने-अपने नुकसान में जोड़ लिया था. बाद में उसको एक विभाग ने निकल दिया जिसके बाद नुकसान का आंकड़ा 28.27 लाख हो गया है.

वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी से जब पूछा गया कि क्या इन लोगों के पोस्टर भी लखनऊ की तर्ज पर चौराहों पर लगाए जाएंगे, तो उन्होंने अभी ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: केजरीवाल संग केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की बैठक, LG भी मौजूद

ये भी पढ़ें- भारत में 43 हुई कोरोना वायरस केस की संख्या, कतर ने लगाया एंट्री पर बैन

Advertisement
Advertisement