UP Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि यूपी में अगले 24 घंटे तक गर्मी का सितम जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी, लेकिन उसके बाद जरूर थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान पूरे देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 5.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसके अलावा, लखनऊ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया.
यूपी के ज्यादातर शहरों में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. 20 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो सकती है. इन इलाकों में कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती हे.
IMD की मानें तो 21 अप्रैल को पूर्वी यूपी के जिलों में भी कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 21 अप्रैल से तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा लू के साथ ही भीषण गर्मी से लोग अब भी परेशान हैं. प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदाबांदी हो सकती है.