यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक बाघ सड़क से लगे रेलवे ट्रैक की झाड़ियों में पहुंच गया. वह बाघ जब झाड़ियों में बैठा था तभी एक राहगीर वहां से गुजर रहा था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वह राहगीर बाघ को देककर डरा नहीं. बल्कि उसने बाघ को देखकर हैलो ब्रदर बोला और आगे निकलता चला गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी मिली है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे मंझर पूरब रेलवे स्टेशन के पास एक बाघ रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में छिपा बैठा था तभी मौके से निकल रहे कार सवार ने बाघ को हैलो ब्रदर बोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक बाघ रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में छुपा बैठा है और कार सवार युवक बाघ से हैलो ब्रदर कहकर उसका वीडियो बना रहा है.
और पढ़ें- यूपी: पेड़ पर बैठा दोस्त चुपचाप देखता रहा, दो युवकों को खा गया खूंखार बाघ
बफर जोन के डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि जो मंझरा क्षेत्र है वह टाइगर और वन्य जीव के लिए बहुत ही आइडियल हैबिटेट है और उसके बिल्कुल बगल से रेल की पटरी गुजर रही है. रेल पटरी के जस्ट बगल में एक पक्की रोड है वह आम जनता के आने जाने के लिए है. वीडियो में भी एक रोड दिख रहा है और रेलवे ट्रैक के जस्ट बगल में टाइगर बैठा हुआ है.
जितने लोग वहां पर आ जा रहे हैं, उनसे हमारा अनुरोध है कि उस जानवर के साथ लोग छेड़छाड़ ना करें. अगर कोई जानवर दिख जा रहा है तो वन विभाग को इसकी सूचना दें. हम लोग वहां पर एहतियात बरत सकते हैं. कोई भी आदमी को जो नुकसान होने की संभावना है उसको रोका जा सकता है.