scorecardresearch
 

UP: आगरा में NH पर खड़ी टैंकर से जा टकराई रोडवेज बस, चार लोगों की मौत, कई घायल

आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी टैंकर में जाकर रोडवेज बस टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
आगरा में रोडवेज बस हादसा
आगरा में रोडवेज बस हादसा

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी टैंकर में जाकर रोडवेज बस टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल भेजा है.

बताया जा रहा है कि आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर खड़ी टैंकर से टकरा गई. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर सुबह अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में चालक सहित 2 महिलाएं व एक अन्य की मौत हो गई है. पुलिस नेशनल हाईवे से एक्सीडेंटल वाहनों को हटाने में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement