scorecardresearch
 

UP: खेत में काम कर रहे थे दो सगे भाई, बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में खेत पर काम कर रहे दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई. खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है, जिसकी चपेट में दोनों आ गए थे. यह घटना थाना बीसलपुर के ललौर गुरदानपुर ही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत. (Representational image)
करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंचाई करने के लिए नाली खोलने आए थे
  • खेत के ऊपर से निकली है हाईटेंशन लाइन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Uttar Pradesh Pilibhit) में खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिए हैं. वहीं घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव ललौर गुदरानपुर में दो सगे भाई राजेंद्र प्रसाद व रामेश्वर दयाल पुत्र नंदराम आज रविवार को अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल से सिंचाई करने पहुंचे थे. उसी दौरान लोहे के सरिया से पानी की नाली खोलते समय सरिया तार से टकरा गया. इससे दोनों भाई करंट की चपेट में आकर झुलस गए. मौके पर दोनों की मौत हो गई.

UP: शादी के दिन उठी दूल्हे की अर्थी, फिर भी सुहागिन बनी युवती, जानें पूरा मामला

आसपास के खेत पर काम कर रहे लोगों ने तत्काल परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. दो सगे भाइयों की मौत के बाद गांव में शोक है. बरखेड़ा थाना प्रभारी उदर वीर ने बताया कि सरिया तार में टच हो गया था, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement