उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए हुए मतदान के दौरान कल अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में हंगामा और पथराव के बाद मतपत्र लूटने की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में फेंके गए मतपेटी को बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी बैलेट पेपर की मतपेटी को नहीं लूटा गया है.
अलीगढ़ में ही प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने अपनी हार को देखते हुए मतपेटिका ही लूट ली. आरोपी ने पीठासीन अधिकारी को भी पीट दिया. इतना ही नहीं मतपेटियों से मतपत्र निकाल कर फाड़ दिया. सभी आरोपी फरार हो गये. घटना थाना खैर क्षेत्र के भानौली इलाके की है. अब आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
दरअसल, प्रधान पद की प्रत्याशी राधा और उनके पति रविंद्र पाठक ने अपनी हार होते हुए देख पीठासीन अधिकारी राजवीर सिंह को रोक लिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. प्रधान प्रत्याशी के साथ करीब डेढ़ सौ समर्थक आए हुए थे, जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे. जिन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतपेटियां लूट ली.
प्रधान समर्थक लोग मतपेटिकाओं को लूट कर खेत की तरफ ले गए. मतपेटिका के ढक्कन तोड़ कर मतपत्र निकाल लिया और फाड़ कर फेंक दिया. फिर प्रधान समर्थक आरोपी फरार हो गये. वही सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए. बहरहाल मामले में राधा व रविन्द्र पाठक के समर्थकों के साथ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
उधर, अलीगढ़ के ही प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान हंगामा करने वाले उपद्रवी मतपेटियों को भी ले गए. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए हालात काबू में किया. एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी से खाली मतपेटी को खेत में फेंका था, जिसको हम वापस ले आए, किसी भी बैलेट पेपर की मतपेटी को नहीं लूटा गया है.
एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि यहां फर्जी वोटिंग को लेकर के गांव वालों ने शुरुआत में कुछ हंगामा किया और वोट का बहिष्कार किया, हम लोग यहां पर आए और समझाने का प्रयास किया, उनका कहना था कि जो फर्जी वोट पड़े हैं, उसकी जगह पर फिर से रिपोर्ट किया जाए, हमने उनसे यह कहा कि आपत्ति वाले बक्से को हम अलग से सील करके रखवा देते हैं.
एसडीएम रंजीत सिंह के मुताबिक, करीब घंटे भर तक इनको समझाया गया, ये नहीं माने, इसी दौरान कुछ लोग वोट डालने के लिए यहां आने लगे, दूसरा पक्ष जान-बूझकर जो हंगामा कर रहा था, वो पोलिंग बूथ की तरफ आगे बढ़ने लगे, पुलिस द्वारा उनके पोलिंग बूथ से खदेड़ने का प्रयास किया गया, इसी दौरान उन लोगों ने पथराव किया.
एसडीएम रंजीत सिंह ने कहा कि इस पथराव के दौरान कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. मत पेटियां लूटने के सवाल पर एसडीएम कोल ने कहा कि कोई मतपेटियां नहीं ले गए, सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में खाली मतपेटियां रखी थी, उनको निकालकर खेतों में फेंक दिया गया था, उसको हम ले आये हैं, किसी भी बैलेट पेपर की मतपेटियों को नहीं लूटा गया है.