scorecardresearch
 

यूपीः आज से 'पिंक बूथ' की शुरुआत, यहां महिलाओं को ही लगेगी वैक्सीन, कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को तेजी देने के लिए सोमवार से पिंक बूथ की शुरुआत की जा रही है. यहां सिर्फ महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएम योगी ने हर जिले में ऐसे कम से कम दो बूथ लगाने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाती महिला (फोटो-पीटीआई)
वैक्सीन लगवाती महिला (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी जिलों में पिंक बूथ की शुरुआत
  • हर जिले में दो-दो बूथ बनाए जाएंगे

वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के मकसद से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार से महिलाओं के लिए 'स्पेशल पिंक बूथ' शुरू किए जा रहे हैं. इन बूथों पर सिर्फ महिलाओं और युवतियों को ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. शुरुआत में सभी 75 जिलों में दो-दो पिंक बूथ बनाए गए हैं और यहां हेल्थ वर्कर्स भी महिलाएं ही होंगी. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि वैक्सीन को लेकर महिलाओं की झिझक दूर हो सके.

योगी सरकार ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि कम से कम दो महिला बूथ के साथ वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की जाए. एक बूथ में 18 से 44 साल और दूसरे बूथ में 45 साल से ऊपर की महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाए. सरकार ने इन बूथों को जिला महिला अस्पतालों या जिला संयुक्त अस्पताल में बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, अगर जरूरत पड़ी तो सरकार के आदेश पर तहसीलों में भी ऐसे बूथ बनाए जा सकते हैं.

मुलायम के वैक्सीन लगवाने पर यूपी के डिप्टी CM का तंज, माफी मांगें अखिलेश, भ्रम फैलाया था

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड मैनेजमेंट के लिए गठित टीम-9 को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन की कमी नहीं है और जल्द ही दूसरी वैक्सीन भी अवेलेबल रहेंगी.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यूपी में अब तक 2.02 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं. इनमें से 36.28 लाख लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं, जबकि 1.66 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्हें एक ही डोज लगा है. 

 

Advertisement
Advertisement