scorecardresearch
 

..जब अखिलेश सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल गंवाया होश

समाजवादी पार्टी के नेताओं का जोश में होश खोने का सिलसिला थम नहीं रहा. ताजा मामला औरेया का है. यहां अखिलेश सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल छात्र-छात्राओं में लैपटॉप बांटने पहुंचे थे और अपने भाषण के दौरान भद्दी गाली दे बैठे.

Advertisement
X
शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल
शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल

समाजवादी पार्टी के नेताओं का जोश में होश खोने का सिलसिला थम नहीं रहा. ताजा मामला औरेया का है. यहां अखिलेश सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल छात्र-छात्राओं में लैपटॉप बांटने पहुंचे थे.

इमरजेंसी के दौरान युवा शक्ति का गुणगान करने के दौरान मंत्रीजी जोश में होश खो बैठे. मंत्रीजी, युवाओं का गुणगाण करने में ऐसे मगन हुए कि कब भद्दी गाली दे दी इसका उन्हें अहसास तक नहीं हुआ. मंत्रीजी ने छात्र-छात्राओं के सामने ही धड़ल्ले से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया.

मंत्री जी ने अपने भाषण के दौरान ऐसी भद्दी-भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया, जिसे सुनकर आपका सिर शर्म से झुक जाएगा. पढ़िए उनके सड़क छाप भाषण का कुछ अंश... पूरा देश बन गया था जेल खाना. पूरा देश***लोकतंत्र गया ****. इसकी जय, उसकी जय. सुबह की जय, शाम की जय. उनके लल्ला की जय, उनके पिल्ला की जय. वो चापलूसी की सीमा थी. उस समय भी जब आवाज दी गई. दम है कितनी **** में तेरे, देख लिया और देखेंगे.

वैसे देखा जाए तो अमर्यादित बयान या भाषण देने वाले सपा नेताओं की फेहरिस्‍त काफी लंबी है. इससे पहले भी कई सपा नेताओं ने जोश में होश गंवाएं हैं.

Advertisement

इससे पहले सपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा था, आप लोग मायावती जैसी बदसूरत महिला को बर्दाश्त कर सकते हैं, तो हमारी पार्टी में बहुत से खूबसूरत दिखने वाले लोग हैं.

उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राजा राम पांडेय ने हेमा मालिनी पर टिप्पणी करते हुए कहा था बेल्हा की सड़कें हेमा मालिनी के गालों की तरह चमकेंगी, अभी तो फेशियल हो रहा है.

यूपी में ही केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा भी अक्सर जोश में होश गंवा विवादों से घिरे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री निवास पर झाड़ू देने तक के लिए भी फिट नही हैं.

Advertisement
Advertisement