अपने बयानों से अकसर विवादों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की नेता मीनाक्षी नटराजन को 'टंच माल' कह दिया. हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात कही. वैसे देखा जाए तो राजनीति में अमर्यादित बयान देने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. भारतीय राजनीति में छोटे-बड़े ऐसे कई नेता हुए हैं जिनकी जुबान का निशाना महिलाएं बनी हैं और फिर बवाल मचा है. पढ़ें ऐसे ही कुछ बयान बहादुरों की जुबान से निकले कुछ बोल वचन, जो हमेशा याद किए जाते रहेंगे....
मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टंच माल है. -दिग्विजय सिंह, मंदसौर की एक आमसभा में
पढ़ें: मीनाक्षी नटराजन बोलीं- दिग्विजय सिंह ने मेरी तारीफ में कहा था मुझे 'टंच माल'
नई शादी का मजा ही कुछ और होता है और ये तो सब जानते हैं कि पुरानी बीवी में वो मजा नहीं रहता. -श्रीप्रकाश जायसवाल, केंद्रीय इस्पात मंत्री और कानपुर से सांसद
ममता बनर्जी टीएमसी की मुखिया हैं. अगर ये मुखिया ही पागल हाथी की तरह व्यवहार करे, तो बाकी पार्टी मेंबरों के बारे में क्या कहा जा सकता है. -अधीर रंजन चौधरी. रेल राज्य मंत्री, यूपीए सरकार
पढ़ें: दिग्विजय के बोल वचन, राहुल की करीबी मीनाक्षी नटराजन को कहा 'टंच माल'
शाहजहां ने ताज महल बनवाया और मायावती ने अपनी मूर्तियां लगवाईं. शाहजहां को उनके बेटे औरंगजेब ने कैद किया था. ऐसे ही मायावती को जल्द ही कोई औरंगजेब कैद करेगा. -आजम खान, मंत्री, यूपी सरकार
आप लोग मायावती जैसी बदसूरत महिला को बर्दाश्त कर सकते हैं, तो हमारी पार्टी में तो बहुत खूबसूरत दिखने वाले लोग हैं. -ओमप्रकाश सिंह, मंत्री, यूपी सरकार
विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पिंक रिवोल्यूशन में मशगूल हैं. ये सजी संवरी लिपी पुती (डेंटेड-पेंटेड) महिलाएं दो मिनट की शोहरत पाने के लिए प्रदर्शन करने पहुंच जाती हैं. -अभिजित मुखर्जी, सांसद और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे
ये महिलाएं लिपस्टिक पाउडर लगाकर क्या विरोध करेंगी. ये तो कश्मीर के अलगाववादियों की तरह हैं. मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी सांसद और प्रवक्ता (मुंबई की एक सभा में विरोध कर रही महिलाओं पर)
महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, न कि उत्तेजना. कभी कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे उत्तेजित हो जाते हैं लोग. बेहतर हैं कि महिलाएं लक्ष्मण रेखा में रहें. -कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, एमपी सरकार
स्मृति ईरानी कल तक टीवी पर ठुमके लगाती थी. आज चुनाव विश्लेषक बन गई हैं. संजय निरूपम, कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद
नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा में श्रीमति सुनंदा पुष्कर (थरूर) को ‘50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड’ कहा था.
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राजा राम पांडेय ने हेमा मालिनी पर टिप्पणी करते हुए कहा था बेल्हा की सड़कें हेमा मालिनी के गालों की तरह चमकेंगी, अभी तो फेशियल हो रहा है.
लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तब एक सभा में बोल बैठे थे कि पटना की सड़कों को हेमा मालिनी का गाल बना दूंगा.