यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती की कार का एक्सीडेंट हो गया. कार टच हो जाने पर भड़की युवती ने जमकर बवाल काटा. महिला ने कार सवार युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी. युवती जब युवक की पिटाई कर रही थी, राहगीरों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तमाशा देखते रहे. लोग वीडियो बनाते रहे और युवती, युवक की पिटाई करती रही.
एक युवक ने जब पिट रहे युवक को बचाने की कोशिश की तो युवती उससे भी भिड़ गई. किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने इस मामले में जिस युवक को मार पड़ी, उसके साथ दो अन्य युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना कृष्णानगर स्थित अवध चौराहे पर थाना वजीर गंज के रहने वाले सहादत अली, इनायत अली और दाऊद अली कानपुर रोड से आ रहे थे. इस दौरान सड़क पर जा रही युवती से कार टच हो गई. इससे भड़की युवती ने कार सवार सहादत अली को बीच रोड पर ही पीटना शुरू कर दिया. साथी को पिटते देख इनायत और दाऊद भी पहुंच गए. युवती उनसे भी भिड़ गई. इस दौरान मौके पर ट्रैफिक सिपाही भी मौजूद था. यह पूरा ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सहादत अली को पकड़ लिया.
सहादत अली के अन्य साथी पुलिस को देख मौके से भाग निकले. पुलिस ने बाद में उन दोनों को भी पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों को शांति भंग में चालान कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि रोड पर युवती की युवक से झड़प हुई थी. महिला की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया है.