scorecardresearch
 

यूपी: जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में चोरी, उठा ले गए 165 बाथरूम शावर

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को लगभग 900 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है. इसका काम तो अखिलेश यादव के समय में ही शुरू हो गया था और इसे पूर्व सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था.

Advertisement
X
जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में चोरी
जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में चोरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में चोरी
  • चोरी को लंबे समय तक छिपाया गया

लखनऊ में अखिलेश यादव के समय में शुरू किए गए जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने 165 बाथरूम शावर और 126 सीपी एंगल वाल्व चोरी कर लिए हैं. चोरी इतनी सफाई के साथ की गई कि लोगों को भी इस बारे में काफी बाद में मालूम चला. अभी के लिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गोमती नगर में FIR भी दर्ज कर ली गई है.

जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में चोरी

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को लगभग 900 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है. इसका काम तो अखिलेश यादव के समय में ही शुरू हो गया था और इसे पूर्व सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था. इसे बनाने का कॉन्ट्रैक्ट साल 2013 में शालीमार कॉफ़र्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. काम ठीक तरीके से होता रहे, इसलिए मुंबई में भी एक ऑफिस बनाया गया था.

शिकायत करने वाले कपिल नायक के मुताबिक 31 मार्च को JPNIC का चार्ज उनको दिया गया था. वे बताते हैं कि उस समय तक वहां से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था और उनकी तरफ से एक डिटेल कॉपी कंपनी को दे दी गई थी. इसके बाद 11 जून को क्वालिटी हेड ऑडिट करने के लिए लखनऊ पहुंचे तब उन्होंने पाया कि कुछ गड़बड़ है. फिर 16 जून को जब दोबारा शिकायतकर्ता और इंचार्ज ताला खोलकर अंदर गए तो पाया कि बाथरूम शावर के कर्टन और सीपी एंगल वाल्व कटिंग गायब थे. वहीं बाद में सबकुछ टैली किया गया तब मालूम चला कि 165 पीस बाथरूम शावर और 126  सीपी एंगल वाल्व गायब थे.

Advertisement

चोरी को लंबे समय तक छिपाया गया

अब इस घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि असल में ये मार्च में ही घटित हुई थी, लेकिन अफसरों ने कार्रवाई के डर से लंबे समय तक इसे छिपाए रखा. उनकी तरफ से इस चोरी की जानकारी किसी को नहीं दी गई. डीसीपी पूर्वी जोन संजीव सुमन के मुताबिक जिस जगह से चोरी की गई है वहां पर सीसीटीवी मौजूद नहीं हैं. बड़ी संख्या में गार्ड जरूर हैं लेकिन उनसे कुछ पता नहीं चला है. कंपनी ने 28 जुलाई को तहरीर दी थी जिसके बाद FIR दर्ज की गई है और पूरे मामले की छानबीन जारी है.

Advertisement
Advertisement