scorecardresearch
 

UP: अंबेडकर जयंती पर 'बाबा साहब' की मूर्ति ही गायब, नेशनल हाइवे किया गया जाम

हमीरपुर जिले में अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गायब हो गई है. इस मूर्ति को कल यानी बुधवार को कुछ लोगों ने जबरिया एक जमीन पर लगा दिया था. बुधवार देर रात से ही मूर्ति गायब है.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जबरन रखी गई मूर्ति गायब
  • देर रात से ही NH जाम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अंबेडकर जयंती के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गायब हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर भारी हंगामा किया है. ग्रामीण कई घंटों से हाइवे जाम किए हैं, जिससे हाइवे में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. अभी भी हंगामा जारी है.

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाइवे में लाठी, डंडे लिए बैठी महिलाओं और हंगामा करते युवकों की मांग है कि उनके द्वारा स्थापित की गई बाबा साहब की मूर्ति को वापस किया जाय. दरअसल, सुमेरपुर कस्बे में कुछ लोग दूसरे की जमीन पर जबरन बाबा साहब की मूर्ति रख कर आज जयंती मनाना चाहते थे.

इस मामले में जमीन का मालिक मूर्ति नहीं रखने देना चाहता था, लेकिन लोगों ने कल (बुधवार) दिन में जबरन मूर्ति को रख दिया था, जिसे रात में गायब कर दिया गया है. मूर्ति गायब होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा सड़क पर उतर आये और हंगामा करते हुये नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने मूर्ति वापस करने की मांग कर रहे हैं. हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक नेशनल हाइवे जाम है. मौके पर मजिस्ट्रेट सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है. नेशनल हाईवे पर रात से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement