scorecardresearch
 

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के ल‍िए नियुक्‍त वकीलों के पैनल पर रोक लगाई

यूपी के न्याय विभाग ने 21 सितंबर को जिन नामों की नियुक्ति के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था, उनमें सीनियर एडवोकेट नमित सक्सेना, प्रीति गोयल, श्रीयश यू ललित और यशार्थ कांत का नाम था. अब 5 दिन बाद शासनादेश को लागू करने से रोक दिया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के मामलों की पैरवी के लिए यूपी की तरफ से 4 वकीलों की नियुक्त की गई थी. (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के मामलों की पैरवी के लिए यूपी की तरफ से 4 वकीलों की नियुक्त की गई थी. (फाइल फोटो)

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केसों की पैरवी के लिए 4 सीनियर वकीलों की नियुक्ति संबंधी आदेश को फिलहाल रोक दिया है. सीनियर वकीलों के पैनल में एक नाम सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित का भी था. यूपी सरकार ने ये आदेश 21 सितंबर को जारी किया था. अब 5 दिन बाद ही इस आदेश पर रोक लगा दी है.

यूपी के न्याय विभाग ने 21 सितंबर को जिन नामों की नियुक्ति के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था, उनमें सीनियर एडवोकेट नमित सक्सेना, प्रीति गोयल, श्रीयश यू ललित और यशार्थ कांत का नाम था. अब 5 दिन बाद शासनादेश को लागू करने से रोक दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्ट्रिस करते हैं श्रीयश यू ललित

बता दें कि श्रीयश यू ललित सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्ट्रिस करते हैं. हाल ही उनके पिता यूयू ललित सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बने हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे जस्टिस यूयू ललित की चार पीढ़ियां वकालत के पेशे से जुड़ी हुई हैं. श्रीयश के दादा उमेश रंगनाथ ललित भी वकील रहे हैं. बाद में वे हाईकोर्ट के जज भी रहे हैं.

यूयू ललित 49वें CJI बने हैं...

सुप्रीम कोर्ट में यूयू ललित का चीफ जस्टिस के तौर पर 74 दिन का कार्यकाल रहेगा. वे अगस्त के आखिरी सप्ताह में देश के 49वें CJI बने हैं और 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट में जजों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है. जस्टिस यूयू ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 को हुआ था. उन्होंने जून 1983 से अपना वकालत का करियर शुरू किया था. उन्होंने दिसंबर 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की. इसके बाद वो दिल्ली आ गए. अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्जा मिला. अगस्त 2014 में वो सुप्रीम कोर्ट के जज बने.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement