scorecardresearch
 

अल्पसंख्यकों को मिल रही सुविधाओं की होगी समीक्षा, योगी के अल्पसंख्यक मंत्री का बयान

लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार कब्रिस्तान और श्मशान को बराबर पैसा मुहैया करवाएगी. उनकी राय में अब तक इसमें भेदभाव होता आया है. लेकिन योगी सरकार सभी समुदायों को एक ही नजर से देखेगी.

Advertisement
X
यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

यूपी में योगी सरकार के आते ही अल्पसंख्यकों को मिल रहे अतिरिक्त फायदों पर कैंची चल सकती है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मुताबिक अल्पसंख्यकों को अब ऐसे लाभ नहीं मिलेंगे जिससे समाज में उन्हें लेकर अलग धारणा बनती हो.

'सबको मिलेंगी समान सुविधाएं'
चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही अल्पसंख्यकों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करेगी. चौधरी का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी समुदायों को समान अधिकार और सुविधाएं मिलें.

'श्मशान और कब्रिस्तान को बराबर पैसा'
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार कब्रिस्तान और श्मशान को बराबर पैसा मुहैया करवाएगी. उनकी राय में अब तक इसमें भेदभाव होता आया है. लेकिन योगी सरकार सभी समुदायों को एक ही नजर से देखेगी.

Advertisement

आजम पर निशाना
चौधरी ने पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री आजम खान को भी आड़े हाथों लिया. उनका कहना था कि आजम खान ने हमेशा सांप्रदायिक आधार पर काम किया है. उन्होंने बताया कि वो अखिलेश यादव सरकार की उस नीति की समीक्षा करेंगे जिसमें 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों की 20 फीसदी भागीदारी तय की गई थी.

'जाट-मुस्लिम भाई-भाई'
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने एक जाट नेता को अल्पसंख्यक मंत्रालय सौंपने पर भी सफाई दी. उनकी राय में किसी भी मंत्रालय की सामूहिक जिम्मेदारी कैबिनेट की होती है. चौधरी का आरोप था कि कुछ लोगों ने सियासी हित साधने के लिए जाटों और मुस्लिमों के बीच तनाव को हवा दी है.

Advertisement
Advertisement