scorecardresearch
 

जनाधार बढ़ाने में जुटी यूपी सरकार, पंचायतों के एक लाख सफाईकर्मी नियमित

यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए 1,08,848 अस्थायी सफाईकर्मियों को राज्य सरकार ने नियमित कर दिया है. इस बाबत बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया. पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों को वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये स्वीकृत किया गया है.

Advertisement
X
यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए 1,08,848 अस्थायी सफाईकर्मियों को राज्य सरकार ने नियमित कर दिया है. इस बाबत बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया. पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों को वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये स्वीकृत किया गया है.

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार अब प्रदेश में जनाधार बढ़ाने की मुहिम में जुटी है. चुनाव में बीएसपी का पूरी तरह से सफाया हो जाने के बाद सपा अब उसके वोट बैंक पर डोरे डालने में जुटी है. दो दिन पहले निकायों के ठेका सफाईकर्मियों का मानदेय 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन करने के बाद अब सरकार ने पंचायतों के सफाईकर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है.

ग्राम पंचायतों में 2008 में तत्कालीन मायावती सरकार ने 1,08,848 सफाई कर्मचारियों के अस्थायी पदों का सृजन करके तैनाती की थी. सफाईकर्मी लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग कर रहे थे. चुनाव नतीजे आते ही अखिलेश सरकार ने इनकी मुराद पूरी कर दी. पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार 2008 में पंचायतों में अस्थायी रूप से सृजित किए गए सफाईकर्मियों नियमित कर दिया गया है. इन सभी को साथ ही समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

Advertisement

पिछले महीने पंचायती राज विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी करके अस्थायी रुप से काम कर रहे इन कर्मचारियों की सेवाएं 28 फरवरी 2015 तक बढ़ाए जाने की मंजूरी दी गई थी. अप्रैल में जारी शासनादेश 21 मई 2014 तक ही प्रभावी माना जाएगा.

Advertisement
Advertisement