सोमवार को यूपी के देवरिया में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूट पहनने में किसकी नकल करते हैं. अखिलेश बोले कि हमें पता है कि जिसकी सरकार बनने वाली होती है, आखिरी चरण में उसको ही सारे वोट पड़ते हैं.
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बाबा बिजली के बारे में समझते ही नहीं, गोरखपुर के बाबा बिजली का तार छूकर देख लें. बीजेपी के लोग अपने काम के बारे में बतायें.
वहीं मायावती के बारे में अखिलेश बोले कि बुआ से सावधान रहने की जरुरत है, बुआ के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. अखिलेश ने कहा कि हमारी बुआ कभी भी बीजेपी के साथ रक्षाबंधन बना सकती हैं.