उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार रात 10 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि ये लॉकडाउन उन 10 इलाकों में लगाया गया है, जिसे कोरोना कटेंमेंट जोन की उच्च श्रेणी में रखा गया है. जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने संपूर्ण लॉकडाउन पर जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण लॉकडाउन का यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की अनुशंसा के आधार पर जनपद कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 10 बजे से तात्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
यूपी में भी कोरोना मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, माननी होंगी शर्तें
इन इलाकों में फुल लॉकडाउन
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र- चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर को कटेंमेंट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लॉकडाउन सोमवार रात से शुक्रवार रात तक के लिए लगाया गया है.
इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आगे बताया है कि सभी संबंधित थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कुल मिलाकर कहा जाए तो कानपुर के इन 10 इलाकों में अब रविवार तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यानी कि पूरे एक सप्ताह. जाहिर है यूपी में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के लगभग 2000 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है.
भारत में सोमवार को सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख के पार हो गई हैं. हालांकि उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
खास बात ये है कि दस से ग्यारह लाख का आंकड़ा पहुंचने में मात्र तीन दिन का समय लगा है. इससे समझा जा सकता है कि भारत में कोरोना के केस अब कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं.