scorecardresearch
 

कासगंज हिंसा के बीच योगी सरकार एक्शन में, 16 IAS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है. सूबे में 16 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं, जिसमें आठ जिलों के जिलााधिकारी भी शामिल हैं. समीर वर्मा को गृह विभाग का नया सचिव बनाया गया है.

Advertisement
X
सीएम योगी
सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है. कासगंज हिंसा के बीच सूबे में 16 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं, जिसमें आठ जिलों के जिलााधिकारी भी शामिल हैं. समीर वर्मा को गृह विभाग का नया सचिव बनाया गया है, जबकि गौरी शंकर प्रियदर्शी को नगर विकास के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

इसके अलावा राम विशाल मिश्रा को चित्रकूट का मंडलायुक्त, हरेंद्र वीर सिंह को यूपी चकबंदी विभाग का आयुक्त, करण सिंह चौहान को राज्य मनावाधिकार आयोग का  सचिव, जगत राज को संस्कृति विभाग का सचिव, अनिल ढींगरा को मेरठ का जिलाधिकारी, दिव्य प्रकाश गिरि को बांदा का जिलाधिकारी और महेंद्र बहादुर सिंह को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

इसके अलावा शिव सहाय अवस्थी को झांसी का डीएम, सहदेव को महोबा का जिलाधिकारी, संगीत सिंह को सुल्तानपुर का डीएम, राजीव शर्मा को मुजफ्फरनगर का डीएम, अटल कुमार राय को बिजनौर का डीएम और अरविंद कुमार सिंह को नेडा का निदेशक व विशेष सचिव यूपी बनाया गया है. इसके साथ ही बस्ती के जिलाधिकारी के तौर पर सुशील कुमार मौर्या को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement